इंदौर की विकास यात्रा के लिए निगम ने तैयार किए 6 विकास रथ, हर गाड़ी पर होगी एलईडी और फ्लेक्स

mukti_gupta
Updated:

आबिद कामदार, इंदौर। राज्य शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कल सुबह से इंदौर के 9 विधानसभा में विकास यात्राएं निकलेगी। इसको लेकर नगर निगम की वर्कशॉप में विकास यात्रा के रथ तैयार किए गए है। शहर की 6 विधानसभा के लिए तैयार इन वाहनों में वर्कशॉप एलईडी से लेकर बड़े बड़े फ्लेक्स लगाए जाएंगे।

हर विधानसभा के लिए एक आयशर तैयार की जा रही

प्रदेश में सरकार के कार्यों को उपलब्धि और अन्य जानकारी के मकसद से कल से विकास यात्रा का प्रारंभ किया जायेगा। इस यात्रा में हर विधानसभा के लिए एक बड़ी आयशर गाड़ी लगाई है है। इसमें एलईडी, साउंड सिस्टम, फ्लेक्स और अन्य चीजें होंगी। गाड़ी में बड़े बड़े होर्डिंग लगाए जायेंगे जो प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे।

इंदौर की विकास यात्रा के लिए निगम ने तैयार किए 6 विकास रथ, हर गाड़ी पर होगी एलईडी और फ्लेक्स

साउंड सिस्टम एलईडी सिस्टम के साथ माइक सिस्टम भी होगा।

विकास यात्रा की जानकारी और लोगों को प्रदेश और शहर में हुए विकास की जानकारी देने के मकसद से क्लीनर साइड पर एक 6 बाय 8 के एलईडी लगाई जाएगी जो की सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित करेगी। वहीं दूसरी साइड में ब्रांडिंग के लिए होर्डिंग और बैनर लगाए जायेंगे। इसी के साथ रात में बेहतर दिखाने के लिए इनके उपर लाइट भी लगाई जाएगी।

Also Read : 42 किलोमीटर की पश्चिमी रिंगरोड साढ़े पांच हजार करोड़ में बनेगी

संवाद के कार्यक्रम होंगे

यात्रा के दौरान निर्धारित क्षेत्रों में हितग्राही संवाद कार्यक्रम भी किए जायेंगे। सवालों के आदान प्रदान के लिए यात्रा में माइक की व्यवस्था भी होगी, जिसमें लोग उन्हें प्राप्त योजनाओं और उससे हुए लाभ के बारे में बताएंगे, वहीं यात्रा के दौरान लोगो को नई योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।