Indore Corona : जब इंदौर में अचानक नाचे कोरोना मरीज

Shivani Rathore
Updated:
Indore Corona : जब इंदौर में अचानक नाचे कोरोना मरीज

इंदौर : देश में सबसे अधिक चर्चित राधास्वामी सत्संग ब्यास ने मध्यप्रदेश के इंदौर में दूसरा सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनाया है, जिसे मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर का नाम दिया गया है। मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक यह कोविड सेंटर जनसहयोग से तैयार किया गया है।

सर्व सुविधायुक्त इस कोविड सेंटर के बनने के बाद इंदौर सहित तमाम जगह के कोरोना मरीजों को बड़ी राहत मिली है। वैसे अभी तक आपने मरीजों से जुडी जानकारी के बारे में सुना होगा परन्तु आज हम आपको बता रहे है आज इस सेंटर में हुए इस ऐसे वाकये  की जिसके बारें में जानकार आप भी हैरान  हो जाएंगे।Indore Corona : जब इंदौर में अचानक नाचे कोरोना मरीजजी हाँ, बता दे कि कोविड केयर सेंटर में शुक्रवार रात अचानक मरीज उठ कर नाचने लगें। इतनी ही नहीं वहां मौजूद डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने भी उनका साथ दिया। दरअसल , यहां भर्ती मरीजों से शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बात कर उनका हौसला अफजाई किया, इसके बाद यहां पर मरीजों का उत्साह बढाने के लिए फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर का गाना बजाया गया। जिस पर सभी ने डांस कर आनंद लिया।