कांग्रेस नेता अजय राठौर का निधन

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और माधवराव सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे हर दिल अजीज मोहक मुस्कान के धनी अजय राठौर का आज अल्प बीमारी के पश्चात कोरोना से दुखद निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों करोना बीमारी से लड़ रहे थे और DNS अस्पताल में भर्ती थे।गत 21 दिनों में उनके परिवार के 3 सदस्य काल कवलित हो गए हैं।

अजय राठौर एक बेहतरीन शख्सियत के साथ-साथ नेक दिल इंसान थे।कांग्रेस और भाजपा से परे उन्होंने अपने चाहने वालों की लंबी फौज अपने व्यवहार के दम पर बना रखी थी । क्रिश्चिन कॉलेज और DAVV के अध्यक्ष रहे।

1983 मे पार्षद बने
उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ पूरी ताकत से चुनाव लड़ा था।दिग्विजय सिंह सरकार में उन्हें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का उपाध्यक्ष भी बनाया था। उन पर महाराज माधवराव सिंधिया का गहरा प्रभाव था और उनके निधन के पश्चात वे सक्रिय राजनीति से दूर होते चले गए। लेकिन अपने मित्रों से लगातार संपर्क और संवाद बनाए रखते थे।