आयुक्त का निर्देश: सफाई मित्रों तक पहुंचे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 19, 2022
Commissioner Pratibha Pal

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई मित्रो के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी का लाभ मिल रहा है या नही इस संबंध में अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, श्री अभय राजनगांवकर द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा की बैठक ली गई।

निगम की बड़ी कार्रवाई: रोड चौड़ीकरण में बाधक बने सारे अवैध अतिक्रमण हटाए

बैठक में अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, श्री अभय राजनगांवकर द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ सफाई मित्रो से शासन की जनकल्याणकारी योजना जिनमें उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, राशन पात्रता पर्ची, जाति प्रमाण पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना, आयुष्मान कार्ड, अंत्यव्यवसायी निगम से लोन व अन्य योजनाओ का लाभ प्राप्त हो रहा है या नही इस संबंध में विस्तार से रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त सफाई मित्रो को उपरोक्त उल्लेखित योजना के संबंध में जानकारी देने व योजना का लाभ प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।