सफाई को लेकर आयुक्त सख्त, गंदगी पाई जाने पर दरोगा निलंबित, NGO पर लगाई 25 हजार की पेनल्टी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 22, 2024

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज झोन क्रमांक 18 में नाला सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सुनील गुप्ता, सीएसआई एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सफाई को लेकर आयुक्त सख्त, गंदगी पाई जाने पर दरोगा निलंबित, NGO पर लगाई 25 हजार की पेनल्टी

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के क्रम में आज प्रातः काल झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत विराट नगर, कुम्हार भट्टी पालदा एवं आजाद नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही नालो का निरीक्षण किया गया। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा कुम्हार भट्टी पालदा क्षेत्र में नाला निरीक्षण के दौरान नाले में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर क्षेत्रीय दरोगा नितिन पांचाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

सफाई को लेकर आयुक्त सख्त, गंदगी पाई जाने पर दरोगा निलंबित, NGO पर लगाई 25 हजार की पेनल्टी

इसके साथ ही क्षेत्र में सफाई कार्य ठीक से नहीं होने पर झोन क्रमांक 18 में कार्यरत एनजीओ संस्था बेसिक्स के विरुद्ध रुपए 25 हजार की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए।