आयुक्त ने किया रामसर साइट सिरपुर तालाब पीछे बने उद्यान इंटरपीटशन सेंटर का निरीक्षण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 24, 2024

इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रामसर साइट सिरपुर तालाब का अवलोकन किया गया। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री  सुनील गुप्ता, महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज इंदौर की रामसर साइट सिरपुर तालाब का अवलोकन किया गया, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि देश की चुनिंदा रामसर साइट मे से इंदौर में सिरपुर तालाब को वेटलैंड साइड के तहत विकास किया जा रहा है ‌। यहां पर किस प्रकार से विकास कार्य किया जा रहे हैं इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रामसर साइट सिरपुर पर बटरफ्लाई गार्डन, नॉलेज गार्डन एवं अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। आयुक्त द्वारा सिरपुर तालाब में आसपास के क्षेत्र से किसी प्रकार का गंदा पानी तालाब में नही आए इस संबंध में निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सिरपुर तालाब में पानी आने के लिए विभिन्न चैनलों की सफाई करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सिरपुर तालाब के पीछे निर्माण किए गए उद्यान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उद्यान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। सिरपुर तालाब के पास इंटरपीटशन सेंटर का निरीक्षण किया गया तथा कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही सीवर पानी के ट्रीटमेंट हेतु निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया गया, एसटीपी प्लांट के लेवल तथा वर्षा ऋतु के पूर्व कार्य पूर्ण करने की लिए भी दिशा निर्देश दिए गए।