Indore News : कृष्णपुरा से रामबाग पुल के बीच नदी की सुंदरता बढ़ाएंगे रंगीन फव्वारे

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : कृष्णपुरा पुल से रामबाग पुल के बीच नदी में लगेंगे 4 रंगीन फव्वारे नदी सफाई योजना के तहत उदय फाउंडेशन द्वारा कृष्णपुरा पुल से रामबाग पुल के बीच नदी की सुंदरता बढ़ाने के लिए चार रंगीन फव्वारे लगाए जा रहे हैं। इन फव्वारों को आज नदी के मध्य स्थापित किया जा रहा है।

यह सभी फव्वारे फ्लोटिंग फव्वारे हैं और शाम होते ही यह ऑटोमेटिक प्रारंभ हो जाएंगे। रंग-बिरंगी लाइट से सुसज्जित इन फव्वारों के लगने के बाद उक्त क्षेत्र में नदी की सुंदरता अलग ही नजर आएगी। ऐसे ही फव्वारे कृष्णपुरा छत्री के सम्मुख भी नदी में लगाने की योजना है।