Indore News : कलेक्टर का निर्देश, डायवर्सन का रिकॉर्ड अपडेट करें और टैक्स वसूली करें

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 23, 2021

इंदौर (Indore News) : कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में डायवर्सन भूमि के रिकॉर्ड अपडेशन और डायवर्सन टैक्स वसूली के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नई तहसीलों के निर्माण एवं विभाजन के पश्चात डायवर्सन भूमि का रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी डायवर्सन भूमि के रिकॉर्ड को अपडेट किया जाए और बकायेदारों से डायवर्सन टैक्स की वसूली की जाए।

जो व्यक्ति समय सीमा अंतर्गत डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करते उनकी संपत्ति कुर्क कर निलाम की जाए। उन्होंने सभी अपर कलेक्टर एवं एसडीएम को निर्देश दिए कि वे उनके अधीनस्थ राजस्व अमले की सतत मॉनिटरिंग करें तथा नियमित रूप से फील्ड विजिट कर जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा करें।