कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, तीन दिवसीय अभियान चलाकर सीमांकन के प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 27, 2023

इंदौर : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बैनल, सपना लोवंशी, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी एवं निशा डामोर उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े। बैठक में मुख्य रूप से राजस्व प्रकरणों एवं नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व वसूली की समीक्षा एवं अन्य विषयों के संबंध में चर्चा की गई।

कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने अविवादित/विवादित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा के अंतर्गत निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीमांकन के प्रकरण अधिक संख्या में होने के कारण गुरुवार 28 दिसंबर से तीन दिवसीय अभियान संचालित कर सभी अनुविभागों में लंबित सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आम जनों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। नागरिक किसी भी तरह से परेशान ना हो तथा ज्यादा पेंडेंसी ना बढ़ाई जाए इसके प्रति जीरो टॉलरेंस का रवैया अपनाया जाए। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व कार्यो की प्रगति के लिए नियमित रूप से निरीक्षण कर लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि एवं स्वनिधि योजना के आवेदनों पर भी विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।