कलेक्टर एवं आयुक्त ने कार रैली को दिखाई हरी झंडी

इंदौर। स्वच्छता के साथ ही शहर के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नगर निगम इंदौर एवं इंदौर आरटीओ तथा यातायात विभाग के माध्यम से इंदौर एडवेंचरस वूमेन ग्रुप के सहयोग से ” कार रैली ” का आयोजन किया गया।

कलेक्टर एवं आयुक्त ने कार रैली को दिखाई हरी झंडी

इस अवसर पर रेड लाइट ओन इंजन ऑफ एवं वोटिंग अवेयरनेस हेतु नेहरू स्टेडियम से आयोजित कार रैली को कलेक्टर डॉ. इलैया राजा एवं निगम आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इलैया राजा एवं आयुक्त सिंह द्वारा उपस्थित जनों को स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

कलेक्टर एवं आयुक्त ने कार रैली को दिखाई हरी झंडी

कलेक्टर एवं आयुक्त ने कार रैली को दिखाई हरी झंडी

नगर निगम इंदौर, इंदौर आरटीओ तथा यातायात विभाग के माध्यम से इंदौर एडवेंचरस वूमेन ग्रुप के सहयोग से ” आयोजित कार रैली ” नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर मधु मिलन चौराहा, जवाहर मार्ग, राजवाड़ा, एमजी रोड, रीगल चौराहा, आरएनटी मार्ग होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।

रेड लाइट ओन इंजन ऑफ एवं वोटिंग अवेयरनेस हेतु आयोजित कार रैली के सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं उपस्थित रहवासियों को वाहन चलाते समय चौराहे पर रेड लाइट के समय शहर की वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गाड़ी का इंजन बंद करने की समझाइश दी गई, एवं आम नागरिकों को वोटिंग अवेयरनेस के संबंध में भी प्रेरित किया गया।