Indore News : बिजली बकायादारों से सतत संपर्क कर राजस्व संग्रहित करें

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2021

इंदौर : शहर में घरेलू, औद्योगिक, दुकानों सभी श्रेणी के कुल मिलाकर लगभग दो लाख बिजली बिल बकायादार है। इनसे सतत संपर्क कर बिल बकाया रकम प्राप्त की जाए। इस कार्य में शहर के प्रत्येक डिविजन, जोन के अधिकारी प्रतिदिन गंभीरता से कार्य करे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


उक्त निर्देश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने दिए। वे सोमवार की शाम इंदौर शहर के बिजली अधिकारियों की आपूर्ति, राजस्व संग्रहण, स्मार्ट मीटर, बड़े उपभोक्ताओं की आटोमेटेड मीटर रीडिंग व अन्य प्रमुख मुद्दों पर मिटिंग में संबोधित कर रहे थे। श्री तोमर ने कहा कि शहर अब अनलाक की स्थिति में है। पिछले दो माह में परेशानियों के चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिल नहीं चुका है, यह राशि सवा सौ करोड़ के करीब है। उक्त राशि भी चालू माह के बिल के साथ वसूली जाए।

उन्होंने कहा कि अब होम क्वारंटाइन, घरों पर आक्सीजन लगाने जैसी स्थिति नहीं है, जहां भी जरूरी हो, पूर्व सूचना देकर मैंटनेंस किया जाए, ताकि आगे आपूर्ति संबंधी कोई परेशानी न आए। उन्होंने विजिलेंस की पूर्व बकाया राशि भी वसूलने के निर्देश दिए। निदेशक श्री मनोज झंवर एवं कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे ने इस अवसर पर वाणिज्यिक एवं तकनीकी मामलों में इंदौर शहर के अधिकारियों को जानकारी दी।

मिटिंग में मुख्यालय अधीक्षण यंत्री श्री अंतिम जैन, शहर के अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री श्री बीडी फ्रैंकलिन, कार्यपालन यंत्री सर्वश्री एमके गर्ग, योगेश आठनेरे, राजेश हरोड़े, गजेंद्र कुमार, एसएस भदौरिया आदि ने अपने अपने क्षेत्र की प्रगति व कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया।