MP

इंदौर में 30 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रमों में CM शिवराज होंगे शामिल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 28, 2023

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 सितम्बर को शाम 5 बजे से रात्रि साढ़े 10 बजे तक इंदौर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान मेट्रो ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके पश्चात लवकुश चौराहा पर आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसी तरह मुख्यमंत्री चौहान नंदनगर में आईटीआई भवन एवं माँ कन्केश्वरी महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे एमओजी लाइन स्थित रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अस्पताल के उद्घाटन, दिव्यांगों के हितार्थ लैपटॉप वितरण, रेट्रोफिटिंग स्कूटी के वितरण एवं एनिस्मार्ट क्लास के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राऊ विधानसभा स्थित रेती मंडी में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में तथा पिपलियाहाना में अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री चौहान इंदौर से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।