इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज, इन तैयारियों का ले रहे जायजा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 3, 2021

सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में सिटी बस आफिस के दफ्तर पहुँच गए है। यहां वो कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए वे शहर में हुई तैयारियों का जायजा लेंगे और जन प्रतिन‍िधियों से बात कर रहे हैं। इसके अलावा वह आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में किए गए और होने वाले कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

बता दे, इनकी लागत 115 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं सीएम शिवराज के हाथ में 18.65 करोड़ रुपये में किए गए कार्यों का लोकार्पण और 97.20 करोड़ रुपये में होने वाले कार्यों भूमिपूजन करने जा रहे हैं। ऐसे में वो एमओजी लाइंस रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा चौहान प्रोजेक्ट के ब्लाक-2 में 60.61 करोड़ और ब्लाक-4 में 26.81 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज, इन तैयारियों का ले रहे जायजा

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने जताया विरोध

एआइसीटीएसल में सीएम शिवराज के आने से पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी वहां पहुंचे तो उन्हें कहा है कि बैठक में शामिल होने वालों में उनका नाम नहीं है। ऐसे में उन्होंने बाहर ही मीडिया से चर्चा कर इसका विरोध जताया। सीएम से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों से जीतू पटवारी मिले और उनकी पीड़ा समझी, विधायक ने कहा कि आप लोगों की परेशानी और शहर के अन्य मुद्दों को उठाने के लिए यहां आया हूं, लेकिन मुझे मीटिंग में नहीं जाने दिया।