चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इंदौर में रहेंगे CM शिवराज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 22, 2022

इंदौर(Indore) : उज्जैन महाकाल मंदिर(Mahakal Temple) के दर्शन करके आज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। प्रचार के आखिरी दिन चार जुलाई को शिवराज इंदौर में रहेंगे। प्रचार के लिए दो बार शिवराज इंदौर आ सकते हैं। इंदौर में भाजपा नेताओं ने शिवराज से दो दिन का समय मांगा है। फिलहाल जवाब नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रचार के दौरान शिवराज इस महीने के अंत तक एक बार आएंगे।

Read More : Hina Khan ने समुद्र किनारे दिए हॉट पोज, दिखाया बोल्ड अंदाज

उसके बाद आखरी दिन विधानसभा चार मे रोड शो करेंगे। शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा की डिमांड पार्षद प्रत्याशी कर रहे हैं। इसके अलावा और किसी नेता की डिमांड नहीं हो रही है। भाजपा के पास लोकप्रिय नेताओं मे दो ही नाम सबसे ज्यादा है।

Read More : महाराष्ट्र केबिनेट बैठक हुई सम्पन्न, नहीं हुए सम्मिलित उद्धव सरकार के 8 मंत्री

जिन वार्डों में भाजपा को टक्कर नजर आ रही है। वहां पर प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से लेकर कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा जैसे नेताओं की सभाएं होंगी। वैसे पार्टी छोटी सभाओं पर ज्यादा ध्यान देने की बात कर रही है। आज नाम वापसी के आखिरी दिन बड़े नेता कई नामांकन वापस करवाने में लगे हैं। उसके बाद कल से सभी चुनाव कार्यालय के उद्घाटन शुरू हो जाएंगे। पच्चीस जून के बाद ही शहर में चुनावी माहौल दिखने लगेगा।