स्वच्छता की बात कॉमेडी के साथ, सूखे नाले में स्टैंड अप कॉमेडियन बवंडर ने दी अपनी प्रस्तुति

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 4, 2023

इंदौर। स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला ने बताया कि इंदौर देश में लगातार स्वच्छता में 6 बार नंबर वन शहर रहा है, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में इस बार स्वच्छता का सातवां आसमान छूने के लिए तैयारी कर रहा है जिसमें निगम द्वारा लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।

प्रभारी अश्विनी शुक्ला ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन मैं आज चौधरी पार्क नाला विराट नगर मूसाखेड़ी में स्टैंड अप कॉमेडी में देश के प्रसिद्ध लाफ्टर चैंपियन फेम हिमांशु बवंडर द्वारा सूखे नाले में अपनी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, पार्षद मलखान सिंह कटारिया महेश बसवाल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्वच्छता की बात कॉमेडी के साथ, सूखे नाले में स्टैंड अप कॉमेडियन बवंडर ने दी अपनी प्रस्तुति

इस अवसर पर स्टैंड अप कॉमेडी में देश के प्रसिद्ध लाफ्टर चैंपियन फेम हिमांशु बवंडर द्वारा सूखे नाले स्वच्छता की बात करते हुए बताया कि इंदौर किस प्रकार से स्वच्छता में नंबर वन है और इसके लिए यहां के क्षेत्रीय नागरिकों ने किस प्रकार से नगर निगम इंदौर का स्वच्छता अभियान में सहयोग किया है।

Also Read : Shocking News : जयमाला पहनते ही दूल्हे की हुई मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इस अवसर पर कहा कि इंदौर स्वच्छता में शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग से नंबर वन शहर बना है इसी प्रकार से विराट नगर के सूखे नाले में हम आज सभी आपस में संवाद कर रहे हैं यह यहां के जागरूक नागरिकों के सहयोग से संभव हुआ है यहां पूर्व में नगर निगम द्वारा किए गए नाला टेपिंग कार्य के पश्चात यहां पर सूखे नाले में क्रिकेट टूर्नामेंट, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे सेलिब्रेशन, फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर महापौर द्वारा शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उद्देश्य चलाए जा रहे नो थू-थू अभियान के तहत स्पिट कप वितरण वाहन को दिखाई हरी झंडी दिखाई गई। इस वाहन के माध्यम से इंदौर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को यहां वहां ना थूकने के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं स्पिट कप का वितरण भी किया जाएगा।