इंदौर में 1996 में क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज (Christian Eminent College) की हुई थी स्थापना, स्टूडेंट्स को दी जा रही बेहतर शिक्षा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 8, 2023
Christian Eminent College

Indore। (Let there be light) अपने शिक्षा के प्रकाश को समाज और दुनियां में फैलाना है। शिक्षा को व्यवसाय ना बनाने के मकसद से 1996 में प्रोफेसर एमएच मीर द्वारा शहर में क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज (Christian Eminent College) की स्थापना की गई। यह एक ऑटोनोमस कॉलेज है जहां पर कम फीस में बेहतर एजुकेशन दिया जाता है। ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार हो। वहीं समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के मकसद से क्रिश्चियन एमिनेंट संस्था लगभग 45 सालों से कार्यरत है। शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के मकसद से अभी कॉलेज का संचालन चेयरमैन समीर मीर कर रहे है।

90 प्रतिशत फैकल्टी शिक्षा के अलग अलग क्षेत्रों में डॉक्टरेट है

क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज के दो कैंपस में से दूसरा कैंपस शहर के सेंटर में प्रेस कॉम्प्लेक्स पर स्थित है। कॉलेज के शिक्षा के स्तर की बात अगर की जाए तो 90 प्रतिशत फैकल्टी शिक्षा के अलग अलग क्षेत्रों में डॉक्टरेट है, जो की कई सालों से अपनी शैक्षणिक सेवाएं दे रहे हैं।

Also Read: शिवरात्रि के उपलक्ष्य में बागेश्वर धाम में होगा महायज्ञ और 121 गरीब कन्याओं का विवाह

इंदौर में 1996 में क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज (Christian Eminent College) की हुई थी स्थापना, स्टूडेंट्स को दी जा रही बेहतर शिक्षा

एमआईजी स्थित कैंपस में पढ़ाए जाते है यह कोर्स

क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज के पहले कैंपस की अगर बात की जाए तो यह शहर के मध्य स्थित पाटनीपुरा रोड़ पर स्थित है। कॉलेज के डायरेक्टर वायएस चौहान जानकारी देते हुए बताते है, कि यहां पर स्टूडेंट्स को एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी मैथमेटिक्स, पीजीडीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए और अन्य कोर्स में शिक्षा दी जाती है।

क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज (Christian Eminent College) के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित सेकंड कैंपस में इन कोर्स में दी जाती है शिक्षा

समाज में बेहतर शिक्षा देने के मकसद से शुरू हुए, इस प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित सेकंड कैंपस में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी केमेस्ट्री, एम कॉम, बीबीए, बीसीएम, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी फार्मा, और अन्य कोर्स में शिक्षा दे जाती है।वहीं कॉलेज में केमिकल साइंस और कॉमर्स के लिए पीएचडी रिसर्च सेंटर भी मौजूद है।

स्पोर्ट्स में कॉलेज के विद्यार्थियों ने कई कीर्तिमान किए स्थापित।

बेहतर शिक्षा के साथ साथ कॉलेज में स्टूडेंट के शारीरिक विकास और स्पोर्ट्स पर भी ध्यान दिया जाता है। कॉलेज के कई एल्यूमिनाई स्पोर्ट्स में अपनी पहचान बनाई है, जिसमें कॉलेज के आनंद राजन ने आईपीएल में भाग लिया था, वहीं निशानेबाजी में नुपुर कुमरावत ने नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाई थी। इसी के साथ हर साल कॉलेज की टीम डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर स्पोर्ट्स में अपनी प्रतिभा दिखाती है।

कॉलेज में होते है बड़े पैकेज पर इन कंपनियों में प्लेसमेंट

स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा के साथ कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट पर भी काफी ध्यान दिया जाता है। ताकि उन्हें आगे चलकर इसका फायदा मिले। अगर कॉलेज के प्लेसमैंट की बात की जाए तो यहां प्लेसमेंट सेल में आने वाली कंपनियों में टीसीएस, विप्रो, सिप्ला, रेन बैक्सी, एसबीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, आईटी कंपनी, और अन्य शामिल है। वहीं स्टूडेंट्स को दिए जाने वाले पैकेज की अगर बात की जाए तो यह 5 लाख से शुरू होकर हायर में 11 लाख तक जाता है। प्लेसमेंट सेल में 95 प्रतिशत बच्चों को जॉब मिलती है।

Also Read – Breaking News : RBI ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया ऐलान