मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फरवरी को आएंगे इंदौर

mukti_gupta
Published:

इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फ़रवरी को इंदौर आएंगे। जी-20 के तहत समूह की बैठक में भाग लेने के साथ-साथ मुख्यमंत्री चौहान इन्दौर को विकास के विविध कार्यों की सौग़ात भी देंगे। मुख्यमंत्री चौहान इस दिन महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में एम.व्हाय. हास्पिटल और सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर आइज़ का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम अजय देव शर्मा, एम.वाय. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर और डॉ. डी.के. शर्मा तथा डॉ. टीना अग्रवाल भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फरवरी को आएंगे इंदौर

Also Read : Khelo India Youth : मध्य प्रदेश ने मलखंभ में जीतें दो स्वर्ण और एक रजत पदक, भारोत्तोलन में भी एक स्वर्ण मिला

मुख्यमंत्री चौहान का राजबाड़ा और शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री चौहान का देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बेटमा में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।