प्राधिकरण में आज बजट पूर्व सुझावों को आमंत्रित करते हुए। इन्दौर उत्थान समिति के गणमान्य सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में इन्दौर के विकास को लेकर जो ताना बाना इन्दौर विकास प्राधिकरण ने बुना है, उसके संबंध में अध्यक्ष चावड़ा ने विस्तार से बताया। इसमें मुख्य रूप से विकसित की जा रही विकास योजनाओं, शुरू हो चुके फ्लाय ओव्हर एवं अन्य प्रगतिशील कार्यो के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसके पश्चात् सदस्यों ने बारी-बारी से प्रस्तावित बजट में समाविष्ट हो सकने वाले विषयों के संबंध में विस्तार से अपने सुझाव प्रस्तुत किये, जिसमें मुख्यतः आधुनिक इन्दौर के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए इसकी आवश्यकताओं पर बल दिया गया।
![विकास विशेषज्ञों से चावड़ा बोले आप बताए क्या काम करना है 5](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-19-at-10.55.17-PM.jpeg)
Also Read : कांग्रेस नेता ने माफिया अतीक अहमद को बताया शहीद, भारत रत्न देने की उठाई मांग, पार्टी ने किया निष्कासित
सदस्यों ने मुख्य रूप से विकसित की जाने वाली योजनाओं में वाटर रिचार्ज हेतु छोटे तालाबनुमा संरचना एवं हरित क्षेत्र विकसित किये जाने पर भी जोर दिया। साथ ही उपस्थित सदस्यों द्वारा कन्वेंशन सेन्टर को दिल्ली के प्रगति मैदान की तर्ज पर विकसित करने हेतु सुझाव दिये एवं विकसित किये जा रहे स्टार्टअप पार्क हेतु भी योजना के संबंध में विस्तार से समझा और सुझाव दिये। अध्यक्ष श्री चावड़ा द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि फ्लाय ओव्हर हेतु विगत दिनों में जो वृक्ष प्रतिस्थापित किये गये उन्हें करने के पूर्व वृक्षों की पूजा कर उनसे क्षमा याचना, प्रार्थना कर जिन वृक्षों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किया गया है, उनमें नवजीवन की कोपले फुट रही है, जो पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन्दौर उत्थान समिति द्वारा इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया। बैठक में मुख्यतः पद्मश्री भालू बोंडे, नारंग, व्ही.के. जैन, कुटुम्बले, अजय नरूका, प्रितमलाल दुआ एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।