स्विफ्ट कार में ले जा रहे 600 किलो से अधिक का मास जप्त किया

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 28, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर बड़वाली चौकी के पास कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर अवैध रूप से मांस विक्रय करने पर लगभग 630 किलो से अधिक मांस जप्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड में नष्ट किया गया !


मास विभाग के सीएसआई विनय खरे ने बताया कि आज दिनांक 28 मई 2021 सूचना मिली थी कि बाहर से इंदौर शहर के अंदर अवैध रूप से पाडे का मास कट कर आ रहा है तथा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करके उक्त मास बेचे जाने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पूरा प्रकरण लाते हुए आयुक्त पाल के निर्देश पर रात के 3:00 बजे से बड़वाली चौकी क्षेत्र थाना सदर बाजार जोन 3 वार्ड क्रमांक 58 के अंतर्गत मास की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर MP 09 ck 7959 को पकड़कर उसके अंदर से पाडे का मास 630 किलो से अधिक का पकड़ा पकड़ने के बाद जब हम उसे ट्रेंचिंग ग्राउंड नष्ट करने के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में बंगाली चौराहा जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 41 के अंतर्गत एक पैसेंजर ऑटो रिक्शा के अंदर लगभग 125 किलो चिकन भी अवैध रूप से विक्रय के लिए जाते हुए रास्ते में से पकड़ा और पकड़ कर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाकर नष्ट किया गया !