इंदौर: कॉलेजों में लर्निंग लाइसेंस बनाने और लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए लगेंगे शिविर

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 8, 2023

इंदौर 08 मई 2023: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में परिवहन विभाग की 3 सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। जिनमें लर्निंग लायसेंस जारी करना, ड्रायविंग लायसेंस नवीनीकरण करना और पंजीयन नवीनीकरण करना शामिल हैं। इन सेवाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिये परिवहन विभाग द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा अभियान के तहत इंदौर जिले में स्थित महाविद्यालयों में इन सेवाओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु शिविर लगाये जायेंगे। लर्निंग लायसेंस हेतु आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर के माध्यम से लायसेंस बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया सरल तरीके से समझाई जाकर लायसेंस बनाये जायेंगे। इन सेवाओं से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन एवं फेसलेस होने से परिवहन विभाग द्वारा अधिकाधिक संख्या में इनका लाभ उठाने की अपील की गई है। साथ ही महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किये जाने की भी अपील की गई है। बताया गया कि सांवेर, महू और देपालपुर के शासकीय महाविद्यालयों में लगने वाले कैम्पों में अन्य इच्छुक जन-सामान्य भी आवेदन कर सकते हैं। शासन की ओर से महिलाओं के लिये लर्निंग लायसेंस सेवा पूर्णतः निःशुल्क है ।