रिश्वतखोर मैनेजर के बंगले ने तो फिल्मों को भी मात कर दिया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 16, 2021
Indore News

लोकायुक्त पुलिस ने आज झाबुआ में रिश्वतखोर मैनेजर के बंगले पर छापा मारा छापे के बाद जब बंगले का पूरा निरीक्षण अधिकारियों ने किया तो वे हतप्रभ रह गए। आलीशान बंगले में जो सजावट की गई थी वह तो फिल्मों में दिखाए जाने वाले बंगले को भी मात कर रही थी और आश्चर्य इस बात का है कि ऐसे चार बंगले भारत सिंह हाड़ा नामक इस रिश्वतखोर मैनेजर के पाए गए।


इसके बारे में कहा जाता है कि यह झाबुआ जिले के देव गिरी सेवा सहकारी संस्था में मैनेजर के पद पर कार्यरत रहा है और इस दौरान इसने बेहिसाब संपत्ति इकट्ठी की छापे में पुलिस को 20 लाख रुपए नगद एफडी के कागज प्लाटों के दस्तावेज चार मकान की जानकारी कृषि भूमि के दस्तावेज के साथ ही चांदी के बर्तन जब्त किए गए हैं।

लोकायुक्त भी इस बात को लेकर हतप्रभ है कि मात्र ₹10000 से नौकरी शुरू करने वाले इस मैनेजर के पास इतनी संपत्ति कैसे इकट्ठा हो गई। छापे की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही रिश्वतखोर मैनेजर घर से लापता हो गया।