इंदौर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनकी संवेदनशीलता का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर आ रहे थे. तभी रास्ते में सोनकच्छ रोड पर उन्हें सड़क हादसे में घायल एक परिवार नजर आया. तुरंत ही शर्मा ने गाड़ी से उतरकर घायलों को अपने काफिले के वाहन से अस्पताल पहुंचाया. घायलों को गाड़ी में बैठा कर रवाना करने तक मंत्री वही खड़े रहे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मंत्री ने घायलों को ध्यान पूर्वक ले जाने और इलाज करवाने का निर्देश भी दिया.
![बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की संवेदनशीलता आई सामने, Video Viral](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-05-at-5.20.02-PM.jpeg)