अमिता लालवानी के निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 8, 2021

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे सांसद श्री शंकर लालवानीजी की धर्मपत्नि श्रीमती अमिताजी लालवानी का असामयिक निधन हो गया। श्रीमती अमिताजी का निधन लालवानी परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिये अत्यंत दुखद व पीड़ा देने वाला संदेश है।


आपने बताया कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया था कि अंतिम यात्रा में सिर्फ परिवारजन एवं पार्टी के कुछ प्रमुख लोग ही शामिल होगे। श्रीमती लालवानी की अत्येष्ठी रिजनल पार्क मुक्तिधाम पर की गई। अंत्येष्ठी में प्रमुख रूप से संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा सहित परिवारजन उपस्थित थे।

श्रीमती लालवानी के असामयिक निधन पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सुश्री कविता पाटीदार, मनोज पटेल, उमेश शर्मा, प्रमोद टंडन, गोविंद मालू, हरिनारायण यादव, सूरज कैरो, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, डॉ. उमाशशि शर्मा, कमल बाघेला, अभिषेक बबलू शर्मा, नानुराम कुमावत, सुमित मिश्रा, जयंत भिसे, गोलू शुक्ला, जयदीप जैन, सोनू राठौर, गुलाब ठाकुर, जे.पी मूलचंदानी, अंजू माखीजा, मुकेश मंगल, देवकीनंदन तिवारी, कमल वर्मा, अनंत पंवार, अजयसिंह नरूका, मनस्वी पाटीदार, विपीन खुजनेरी, पदमा भोजे, मुद्रा शास्त्री, प्रकाश राठौर, मंजूर एहमद, राजेश शिरोड़कर, जवाहर मंगवानी, विजय मालानी, निर्मल वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।