Indore News : अण्णा महाराज ने किया पलसीकर में प्रवेश द्वार का भूमिपूजन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 26, 2021

इंदौर (Indore News) : प्रभारी अधिकारी यातायात श्री पीसी जैन ने बताया कि निगम द्वारा पलसीकर कालोनी में रूपये 16 लाख की लागत के श्री दत्त माउली सदगुरू श्री अण्णा महाराज पारमार्थिक संस्थान के प्रवेश द्वार का पुज्य संत श्री अण्णा महाराज द्वारा भूमिपूजन किया गया।Indore News : अण्णा महाराज ने किया पलसीकर में प्रवेश द्वार का भूमिपूजनइस अवसर पर विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, पूर्व सांसद श्री कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, पूर्व एमआईसी सदस्य श्री सुधीर देडगे, पूर्व पार्षद श्रीमती विनिता धर्म, श्रीमती कंचन गिदवानी, श्री दानवीर छाबडा, श्री शरद जपे, श्री राजेन्द्र पालसीकर, अधीक्षण यंत्री श्री पीसी जैन व अन्य उपस्थित थे।Indore News : अण्णा महाराज ने किया पलसीकर में प्रवेश द्वार का भूमिपूजन