हिंदी में लेखक बनना बहुत बड़ी बात है – नीलोत्पल मृणाल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 27, 2021

Indore News : इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए कवि नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि लेखक बनना तय करना पड़ता है और हिंदी लेखन में यह बहुत बड़ी समस्या है लेखक तो कोई भी हो सकता है लेकिन इसका चयन करना सबसे बड़ी बड़ी बात है । उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी पुस्तकें भी पढ़ने लगी है उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति लेखन को पूरी तरह से प्रभावित करती है लेखक को एक बड़े दायरे में बात करना चाहिए उसका छोटा होना उसके लेखन को छोटा कर देता है सोशल मीडिया पर कंटेंट चोरी होना बहुत बड़ी समस्या है लेकिन इससे निपटना होगा ।