Indore News : स्वतंत्रता दिवस से पहले BDDS टीम द्वारा शहर में विशेष चैकिंग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 13, 2021

इंदौर : ​पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग लगातर की जाती है।Indore News : स्वतंत्रता दिवस से पहले BDDS टीम द्वारा शहर में विशेष चैकिंग

इस कड़ी में आज दिनांक 13.08.2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु इंदौर पुलिस की बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के रेल्वे स्टेशन , बस स्टैंड , राजबाडा ,एयरपोर्ट सभी प्रमुख मॉल तथा RAPTC परेड ग्राउंड व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी