आज इंदौर जिलाधीश कार्यालय पर हुई बैठक में भाग लेते हुए भाजपा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग की,
-कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को देखते हुए इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के शासकीय बाणगंगा अस्पताल का विस्तार करके 30 बिस्तर की जगह 100 बिस्तर का अस्पताल किया जाए।
![भाजपा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता की मांग पर बाणगंगा हॉस्पिटल में होंगे 100 बिस्तर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/07/sudarshan.jpg)
-जिससे क्षेत्र के गरीब नागरिकों को लाभ मिल सके।
![भाजपा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता की मांग पर बाणगंगा हॉस्पिटल में होंगे 100 बिस्तर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
– गुप्ता की माँग पर यह प्रस्ताव स्वीकृत कर मध्य प्रदेश शासन के पास भेजा गया l