आटो रिक्शा यूनियन ने पुलिस कर्मियों के लिए चलाया भाप वाहन

इंदौर ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के संरक्षक राजेश बिड़कर और उनके साथियों ने मिलकर पुलिसकर्मियों ,नगर सुरक्षा समिति सदस्यों और वॉलिंटियर्स के लिए चली चलित भाप वाहन प्रारंभ किया है। इस वाहन में तुलसी ,नीम और अन्य औषधीय पौधों की पत्तियों की भाप लेने की सुविधा प्रदान की गई है। इस वाहन को शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों नगर सुरक्षा समिति सदस्यों और वॉलिंटियर्स के लिए चलाया गया है।