ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, सोना-चांदी से भरा बैग लौटाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 30, 2021

इंदौर में एक ऑटो चालक ने आज ईमानदारी का परिचय दिया। बताया जा रहा है इस ऑटो चालक ने 03 किलो चांदी तथा 100 ग्राम सोने से भरे बैग को उसके असली मालिक को वापस किया। सर्राफा क्षेत्र में मोहन बड़ोदिया के व्यापारी 03 किलो चांदी तथा 100 ग्राम सोने के जेवरात से भरा बैग ऑटो में भूल गये थे।


जो ऑटो चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग को थाने पर लाकर जमा किया गया तथा बैग के असली मालिक को ढूंढ कर बैग उनके सुपुर्द किया गया। ईमानदारी हेतु ऑटो चालक को थाने पर सम्मानित किया गया।