कला संस्था आर्ट आफ क्रिएशन द्वारा संंजा प्रतियोगिता का आयोजन, किए पुरस्कार वितरण

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 8, 2023

इंदौर। इंदौर की कला संस्था आर्ट आफ क्रिएशन द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर रविवार को देवलालीकर कला वीथिका में संंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 16 श्राद्ध के अवसर पर बनाई गई 16 दिन की संजा प्रदर्शित की गई इस अवसर पर संजा की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।


उक्त जानकारी देते हुए आर्ट आफ क्रिएशन की संयोजिका सपना राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 160 से अधिक महिलाओं तथा छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ संजा बनाई । सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार सम्मति हायर सेकेंडरी स्कूल, वैष्णव बाल मंदिर तथा देवी अहिल्या शिशु विहार की छात्राओं को दिए गए। पुरस्कार का वितरण पुरस्कार के प्रायोजक थे मालाबार गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी उनकी तरफ से प्रायोजित पुरस्कार का वितरण इंदौर इंस्टीट्यूट आफ लॉ के अध्यक्ष अक्षय बम द्वारा किया गया।

वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे इस अवसर पर उन्होंने कहा की इतनी अच्छी प्रदर्शनी को एक दिन के लिए और बढ़ाया जाए ताकि लोक कला संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। प्रदर्शनी को एक दिन के लिए और बढ़ाया जा रहा है यानि सोमवार के दिन भी यह प्रदर्शनी जारी रहेगी ।