• आरोपी नेटसर्फिंग का एडिक्शन है।
• आरोपी पोर्न वेबसाइट देखने का आदी है।
• नाबालीग लड़कियों की इंस्टाग्राम आईडी रहती है टार्गेट।
• कई फेक आई बना चुका है।
इंदौर (Indore Crime) : अतिरक्त पुलिस महानिदेशक, सायबर सेल, श्री योगेश चौधरी द्वारा हाल ही में नवीन पध्दति एवं कार्य प्रणाली का उपयोग कर सोशल मीडिया पर सायबर अपराध में संलिप्त होकर महिलाओं एवं युतियों को टार्गेट करने वालों के विरूद्ध त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थे । इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 03/04/2021 को राज्य सायबर पुलिस इंदौर में शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालीग बेटी की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज करके मिलने के लिए दबाव बना रहा है तथा न मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने के संबंध में प्राप्त हुई ।
![Indore Crime : फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती को धमकी देने वाला गिरफ्तार](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/11/arrest.jpg)
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए फेसबुक लीगल डिपार्टमेंट से फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाईल की जानकारी प्राप्त की गई । जानकारी के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति अलताब खान निवासी महेश्वर के द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चलाना पाया । संदिग्ध का कृत्य सूचना प्रौद्यियोगिकी अधिनियम 2000 धारा 67बी आई0टी0 एक्ट एवं लैंगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत धारा 11(पअ), 12 का दण्डनीय होने से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले मोबाइल उपयोकर्ता के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवचेना निरीक्षक सोनल सिसोदिया तथा सहायतार्थ सउनि रामपाल के द्वारा की गई ।
![Indore Crime : फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती को धमकी देने वाला गिरफ्तार](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
सायबर टीम द्वारा प्रकरण के संदिग्ध व्यक्ति अलताफ खान निवासी महेश्वर जिला खरगोन के पते पर जाकर पतारसी की गई । संदेही से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम अलताब खान पिता वाहिद खान निवासी- वार्ड नं. 1 कालीदास मार्ग महेश्वर खरगोन बताया । पूछताछ पर संदेही ने जुर्म स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि वह इंदौर में पढ़ाई के साथ- साथ पार्ट टाइम प्रायवेट जॉब करता था । मोबाइल पर इंटनेट सर्फिंग के दौरान अश्लील साइट से फोटो डाउनलोड कर एडिट कर के पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी से फोटो लेकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी Playboy के नाम की बनाई थी । पीड़िता को इस्टाग्राम आईडी पर रिक्वेस्ट भेजकर स्टोरी पर अपलोड कर दिए थे।
आरोपी पीड़िता से परिचित नही है। आरोपी को सायाबर ऑफिस इंदौर लाकर गहनता से पूछताछ की गई । आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया। उक्त प्रकरण की गिरफ्तारी एवं पतारसी करने में निरीक्षक सोनल सिसोदिया, उनि. मनीषा पटोदे, सउनि. रामपाल, आर. महावीर सिंह परिहार, आर. विजय बड़ोदकर, आर, दिनेश सौराष्ट्री की मुख्य भूमिका रही । सावधानी: सोशल मीडिया का उपयोग करते समय प्रोफाइल लॉक होने से सायबर अपराध से बचा जा सकता है।