फीनिक्स सिटाडेल के साथ अप्रैल बनेगा ऑसम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 4, 2024

अप्रैल को सबके लिए यादगार और शानदार बनाने के लिए फीनिक्स सिटाडेल ने बहुत सारे अमेजिंग इवेंट्स प्लान कर रखे हैं, फैशन, फ़ूड, फन और फ्रोलिक से भरपूर इन इवेंट्स को लोग ना सिर्फ एन्जॉय करेंगे बल्कि इससे सालों साल याद भी रखेंगे. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए ये इवेंट्स प्लान किये गए हैं, जिनमें संगीत प्रेमियों के लिए सनम पूरी का स्पेशल इवेंट, बच्चों के लिए है, रेम्बो सर्कस, फैशन इवेंट हॉलिडे लैंड और डाइनो लैंड-जो इंडिया का लार्जेस्ट इंडोर डायनासोर पार्क है. इन सब इंटरेस्टिंग इवेंट्स के अलावा फीनिक्स सिटाडेल ने अपने कस्टमर्स के लिए शटल सर्विस भी प्रारम्भ की है.

फन इवेंट्स की शुरुआत होगी सनम के लाइव कॉन्सर्ट से, 6 अप्रैल को सिंगर सनम सिएना पियाज़ा में परफॉर्म करेंगे, सनम पुराने बॉलीवुड गानों को अलग अंदाज़ में गाने के लिए फेमस हैं. उसके बाद रेम्बो सर्कस (10th – 14th अप्रैल), पिछले साल की तरह इस बार भी रेम्बो सर्कस के एंटरटेनमेंट बैग में कुछ क्लासिक्स और कई नई तरकीबें हैं जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बेहद पसंद आएँगी, इनके अलावा भी बहुत कुछ एक्साइटिंग होने वाला है.

इसके अलावा और भी शानदार-धमाकेदार इवेंट्स होने वाले हैं जिसमें शामिल है 2 मेजर इवेंट्स, हॉलिडे लैंड और डाइनो लैंड. हॉलिडे लैंड(19 अप्रैल – 31 मई 24) में आप 2,500/- रुपये की खरीदारी करें और समर पासपोर्ट बुकलेट प्राप्त करें. इस समर पासपोर्ट इवेंट में 5 से 14 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं और ले सकते ढेरों बेनिफिट्स जैसे आईनॉक्स (किडल) में 1 फ्री मूवी टिकट, डाइनो वर्ल्ड – भारत का सबसे बड़ा इनडोर डिनो पार्क में १ फ्री एंट्री, टाइमज़ोन, क्लिकट्रा, फनसिटी और हैमलीज़ में फ्री गेम, एफएनबी और फैशन ब्रांडों पर स्पेशल ऑफर और भी बहुत कुछ.

डाइनो लैंड(19 अप्रैल – 2 जून’24) में ) 20 हजार स्क्वायर मीटर का डायनासोर पार्क बनाया जायेगा, जो इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा इंडोर डाइनो पार्क है, इसके अंतर्गत कोर्टयार्ड में लार्जर देन लाइफ का डायनासोर का इंस्टालेशन किया जायेगा और यहाँ हर वीक अलग अलग इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज़ की जाएगी. इसके टिकट्स आप बुक माय शो और पेटीएम इनसाइडर से बुक कर सकते हैं.

इंदौर किड्स फैशन वीक(21 अप्रैल) एक ऐसा कार्यक्रम है जहां प्रीमियम ब्रांड और डिजाइनर भाग लेंगे, पार्टिसिपेंट्स रैंप पर अपने लेटेस्ट सीज़न के फैशन ट्रेंड्ज़ दिखाएंगे. यह मध्य भारत का सबसे बड़ा फैशन इवेंट है जिसमें प्रीमियम ब्रांड और डिज़ाइनर अपने लेटेस्ट सीज़न के फैशन ट्रेंड्ज़ का प्रदर्शन करेंगे, इसमें 8 रनवे शो होंगे जिसमें 100 से अधिक किड्स मॉडल रैंप पर चलेंगे. इसके बाद हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में फीनिक्स सिटाडेल में 26,000 लाइट बेल्स के साथ 26ft की विशाल हनुमान जी का सकल्पचर इनस्टॉल किया जायेगा.

इन सब फन इवेंट्स के अलावा अपने कस्टमर्स के लिए फीनिक्स सिटाडेल ने 3 अप्रैल से शटल सर्विस प्रारम्भ कर दी है, जिससे वो आसानी से फीनिक्स सिटाडेल तक आ सकते हैं. यह सुविधा आस पास के होटल्स और सोइटीज़ के लिए हैं, और इसमें निम्नलिखित सोसाइटी शामिल हैं मेपलवुड्स सोसायटी, बालाजी स्काईज़ सोसायटी, अपोलो डीबी सिटी, स्काई लक्ज़ुरिया, बीसीएम प्लेनेट, बीसीएम पैराडाइज और ओशन पार्क. इतना सार फन और इतनी अच्छी फैसिलिटी के साथ, अब तो हर कोई फीनिक्स सिटाडेल आएगा.