Indore में एक और 5 स्टार एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट का हुआ शुभारंभ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 13, 2022

Indore: स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन हासिल करते हुए तेजी से विस्तार लेने वाले इंदौर (Indore) शहर के पायदान पर आज एक और फाइव स्टार (5 star hotel) होटल का नाम एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट के रूप में जुड़ने चुका है। शहर के मध्य पीपल्याहाना एवं बंगाली ब्रिज के बीच रिंग रोड के वर्ल्ड कप स्क्वेयर पर मौजूद 108 कमरे की विशाल एसेंशिया होटल में फाइव स्टार की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

एसेंशिया होटल्स एंड रिसोर्ट के प्रबंध निदेशक जेवियर फुटार्डो एवं सविता डासिल्वा तथा सीईओ मोहम्मद परवेज ने बताया कि अग्निबाण समूह द्वारा निर्मित इस होटल में विशाल रेस्टोरेंट्स, लक्जरी बैंक्वेट, माडर्न कार्पोरेट मीटिंग्स हॉल के साथ ही खूबसूरत गार्डन लॉन भी मौजूद है। होटल में विशाल पार्किंग सुविधा के साथ ही बेहतरीन रेस्टोरेंट की श्रृंखला तो है ही साथ ही शहर का सबसे बड़ा स्वीमिंग पुल और पुल पार्टी के लिए पुल डेक भी मौजूद है।

Must Read : Aadhar Card: अब आपको घर बैठे मिलेगा पैसा कमाने का मौका, आधार कार्ड से करें ये काम

इंदौरियों की हर जरुरत को पूरा करने के लिए बोर्ड मीटिंग रूम और जिम भी बनाए गए हैं। आतिथ्य सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश करते हुए एसेंशिया होटल शहर की जरुरतों के मान से जहां कमरों की संख्या बढ़ाएगा, वहीं वर्तमान में मौजूद 108 कमरों में 8 लक्जरी सुइट भी बनाए गए हैं। होटल को रिसोर्ट का रूप देने के लिए अगले चरण में कई वेडिंग कॉटेज भी एवं एक विशाल कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।

स्टार होटल के संचालन अनुभवी एसेंशिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक सविता डासिल्वा और जेवियर फुटार्डो वर्तमान में गोवा में जहां विश्व विख्यात हॉलिडे इन रिसोर्ट का संचालन कर रहे हैं, वहीं आगामी होटल चेन श्रृंखला में ग्रुप द्वारा उदयपुर, पुणे और चेन्नई में एक साथ तीन और होटलों की श्रृंखला शुरू की जाएगी।

 

स्वाद के लिये विख्यात इंदौर शहर की फुड क्वालिटी की चुनौतियों को पूरा करने के लिए देशभर के चुनिंदा कुक और शेफ बुलाए गए हैं, जिससे शहर नए स्वादों से रूबरू हो सकेगा। एसेंशिया ग्रुप लगातार सर्वे के बाद इंदौर शहर को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए तैयार है।