अमृतसर ‘आप’ विधायक जीवन ज्योत कौर कल इंदौर में

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 14, 2023

इंदौर : आम आदमी पार्टी की अमृतसर से विधायक जीवन ज्योत कौर कल इंदौर में विधानसभा 1 के विधायक प्रत्याशी अनुराग यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार दोपहर 12 बजे कालानी नगर,एयरपोर्ट रोड पर करेगी तथा शाम 5 बजे द्वारकापुरी पर जनसभा करेगी.


जीवन ज्योत कौर पंजाब में पेड वुमन के नाम से प्रसिद्ध है जो गरीब महिलाओं और स्कूली छात्राओं के लिए स्वास्थ के प्रति जागरूकता अभियान चलाती है, शी सोसायटी की चेयरपर्सन पिछले दो दशक से विशेषकर ग्रामीण इलाको में गरीबों एवम वंचितों के विकास के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हे.

विधानसभा चुनाव में जीवन ज्योत कौर ने प्रसिद्ध क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एवम अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़े अंतर से हराया था.