इंदौर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी एम्बुलेंस, कई लोगों को टक्कर मारते हुए MTH अस्पताल में घुसी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 18, 2024

Indore News : इंदौर की सडकों पर तेज रफ़्तार से दौड़ रही गाड़ियों ने अपना रिकॉर्ड बना लिया है. शहर में आए दिन कई सड़क हादसों की दर्दनाक खबरें सामने आती रहती है. एक ऐसा ही नजारा इंदौर में एक बार फिर देखा गया जहां नशे में धुत एम्बुलेंस ड्राइवर ने अंधाधुंध गाडी चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी है. तेज टक्कर लगने से पुलिस कर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

दरअसल, यह मामला सेंटर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एमटीएच हॉस्पिटल के कैम्पस का है. जहां नशे में धूत 30 वर्षीय वसीम नामक एक ड्राइवर ने रीगल से शास्त्री ब्रिज तक कई वाहन चालकों को टक्कर मारी. बताया जा रहा है कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. फिलहाल सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नशेड़ी वाहन चालक को गिरफ्तार किया.

इलाज के दौरान घायलों का कहना है कि एंबुलेंस चालक इतनी तेज रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था कि उसे रोक पाना मुमकिन ही नहीं ना मुमकिन था. घटना के बाद राहगीरों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की परन्तु उसने किसी की नहीं मानी और एम्बुलेंस से राहगीरों को टक्कर मारते हुए एमटीएस हॉस्पिटल परिसर में ले गया, जहां पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर ही लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 10 से 15 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें किसी को गंभीर तो किसी को मामूली चोट आई है.

जानकारी के मुताबिक एमपी 10 डीए 0814 एंबुलेंस खरगोन जिले से रजिस्टर्ड है. वहीं चालक आजाद नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नशे में धुत चालक को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया जहां रिपोर्ट में प्राथमिक रूप से नशे में होना बताया जा रहा है.