अमर सिंह को अब नहीं है मौसमों का डर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 11, 2023

इंदौर जिले के ग्राम जाख़्या में रहने वाले अमर सिंह को अब किसी भी मौसम का डर नहीं है। वह अब अपनी जिंदगी सुकून से गुजारेगा और उसका परिवार भी बगैर चिंता के अपने घर में रहेगा। अमर सिंह को आज प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojna) के अंतर्गत पक्का मकान मिल गया है।

Also Read : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, लाड़ली लक्ष्मियों को मिलेगा 25 हजार रुपए का फायदा

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsi Silawat) ने विकास यात्रा के दौरान आज इस हितग्राही का सम्मान किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chouhan) की तरफ से बधाई पत्र सौंपा। अमर सिंह ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) के अंतर्गत आवेदन दिया था। मेरा आवेदन इतनी जल्दी स्वीकृत हो जाएगा, यह मैंने सोचा भी नहीं था।

अब मुझे पक्का मकान मिल गया है। मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं मजदूरी करता हूं। कभी मकान बनवा पाऊंगा यह सोचा भी नहीं था। धन्य है शासन-प्रशासन जिन्होंने मेरी मदद की है। पक्का मकान मिलने से मौसम के बदलाव से होने वाली परेशानी भी दूर हो गई है।

Also Read : खेलो इंडिया में चर्चा का विषय बनी इंदौर की ये 3D रंगोली, 4 दिन में 20 किलो रंग से हुई तैयार