खेलो इंडिया में चर्चा का विषय बनी इंदौर की ये 3D रंगोली, 4 दिन में 20 किलो रंग से हुई तैयार

Share on:

इंदौर : शहर में इन दिनों ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स'(Khelo India Youth Games 2023) के चलते कई सारे आयोजन किये जा रहे है, जिसका मकसद खेलों के प्रति लोगो में जागरूकता लाना है. गौरतलब हो कि खेलो इंडिया का आयोजन इंदौर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में किया जा रहा है. इसी बीच युवाओं की एक टोली ने काफी सुन्दर रंगोली बनाई है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.

Also Read : इस कार के दीवाने हैं मंत्री Nitin Gadkari, ना पेट्रोल की झंझट ना चार्जिंग का टेंशन, 2 रुपए/KM में करवाती है सफर

जी हां, आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार संतोष पटेल(young artist santosh patel) और उनके साथियों ने इंदौर के कलेक्टर ऑफिस परिसर में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा(Olympic gold medalist Neeraj Chopra) की 400 फीट की थ्री-डी रंगोली(3D Rangoli) बनाई है, जो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है.Indore News Video: 100 किलो रंगोली के उपयोग से चार दिन में बनी गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा की तस्वीर - Indore News Gold medalist Neeraj Chopras picture made in four days using रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रंगोली को बनाने वाले युवा रंगोली आर्टिस्ट संतोष पटेल की उम्र महज 25 साल हैं. वो बताते हैं कि इस विशालकाय रंगोली को कई रंगों से बनाया गया है, जिसमे काफी कड़ी मेहनत और चार दिन का समय लगा है. बता दे कि 400 वर्ग फुट की इस थ्री-डी रंगोली को बनाने में लगभग 20 किलो रंग लगा है.Indore 25 year old youth made historical 3d rangoli of gold medalist - Khelo India Youth Games 2023: इंदौर में युवा कलाकार ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की बनाई ऐतिहासिक 3-डी रंगोली – News18 ...इस रंगोली की खासियत यह है कि यह रंगोली संतोष ने पहली बार नहीं बनाई है. बल्कि अपने प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी जाकर ऐसा बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में इस प्रकार की ऐतिहासिक रंगोली बनाना उनके लिये गर्व का विषय है.

Also Read : ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान, अब हटाए जाएंगे फ्री वाले सभी ब्लू टिक

इंदौर के लिए खेलो इंडिया का आयोजन बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि शहर को पहली बार खेलो इंडिया की मेजबानी मिली है. इसके तहत 1 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक यहां कई खेलों का आयोजन किया गया जो इंदौर के लिए गर्व का विषय है.