Indore News : PMAY के तहत 800 से अधिक हितग्राहियों को आवंटन लेटर जारी

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित समारोह के दौरान प्रदेश के 1 लाख से अधिक पात्र हितग्राहियों को वर्चुअली आवासों का आंवटन, लाभ राशि वितरण तथा आवासो के गृह प्रवेश का भूमिपुजन किया गया, उपरोक्त समारोह का इंदौर के गोम्मटगिरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये नर्मदा परिसर में सीधा प्रसारण किया गया।

अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरो के साथ ही इंदौर शहर के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के गोम्मटगिरी स्थित नर्मदा परिसर एवं देवगुराडिया स्थित शिवालिक परिसर के पात्र हितग्राहियों को नर्मदा परिसर में आयोजित समारोह के दौरान पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद श्री भगवानसिंह चौहान की उपस्थित में नवीन आवासो के सांकेतिक रूप से 30 से अधिक हितग्राहियों को कब्जा लेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, सोशल एक्सपर्ट श्रीमती संतोषी गुप्ता व हितग्राहीगण उपस्थित थे।

अपर आयुक्त श्रीमती मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज देवगुराडिया स्थित शिवालिक परिसर के 1 बीएचके के 384, 2 बीएचके के 184 तथा गोम्मटगिरी स्थित नर्मदा परिसर के 1 बीएचके के 256 सहित अभी तक कुल 800 से अधिक पात्र हितग्राहियों को आवास का आवंटन हो चुका है । इसके साथ ही शहर की विभिन्न साईट पर प्रधानमंत्री आवासा योजना के तहत बनाये आवासों का आंवटन किया जाकर कब्जा लेटर दिये जाने का कार्य किया जा रहा है।

Indore News : PMAY के तहत 800 से अधिक हितग्राहियों को आवंटन लेटर जारी

विदित हो कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल में आयोजित समारोह के तहत प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1 लाख से अधिक हितग्राहियो को हितलाभ वितरण आवासों की कुल लागत रूपये 4100 करोड की विभिन्न योजनाओं जिनमें 26 हजार 500 हितग्राहियों को रूपये 250 करोड की राशि किश्त वितरण, 50 हजार आवासों का गृह प्रवेश, 30 हजार आवासों का भूमिपुजन वर्चुअली किया गया तथा इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी किया गया।