इंदौर (Indore News) : महिला समन्वय की यह अखिल भारतीय बैठक प्रतिवर्ष महिला विषयों को लेकर आयोजित होती है। इसमें विविध संगठनों में कार्यरत अखिल भारतीय स्तर की महिला कार्यकर्ता एकत्रित आकर महिलाओं के विषयों पर चिंतन और आगामी योजना पर विचार – विमर्श करती हैं। इसी क्रम में यह अखिल भारतीय बैठक आयोजित है।विगत वर्षों में कोविड 19 के कारण महिलाओं और बच्चों को लेकर परिवारों में जो कठिनाइयां है उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए महिलाओं द्वारा क्या – क्या उपक्रम हो सकते हैं? इस पर चिंतन और योजना को लेकर यह बैठक है।इस अखिल भारतीय बैठक में पूरे देश से महिला प्रतिनिधि आमंत्रित हैं। कोविड और शासनादेश के अनुपालन में सीमित संख्या के बीच चिंतन होगा।
महिला समन्वय की राष्ट्रीय संयोजिका सुश्री गीता ताई और अन्य वरिष्ठ विषयों के तज्ञ महानुभावों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सामाजिक समरसता एवं महिलाओं द्वारा विविध क्षेत्रों की महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अध्ययन की अनुवर्ती योजना एवं भारतीय स्त्री विमर्श भारत में कैसे खड़ा हो इस पर कार्ययोजना और विचार – विमर्श होगा।
इंदौर न्यूज़

Indore News : महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक आयोजित

By Shivani RathorePublished On: August 27, 2021
