Indore News : रॉकेट लांचर के साथ चांद की सैर पर निकले अलीजा सरकार, देखें PHOTOS

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 15, 2023

Independence Day 2023 : देशभर में आज आजादी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बिच स्वच्छ शहर माना जाने वाला इंदौर भी अछूता नहीं रहा है. जी हाँ, आपको बता दे कि देशभक्ति के रंग में रंगे इंदौर के प्रमुख मंदिर भी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे है. वहीं बात की जाए वीर अलीजा सरकार के दरबार की तो उनका मंदिर चंद्रयान थीम पर सजाया गया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रहे है.

Indore News : रॉकेट लांचर के साथ चांद की सैर पर निकले अलीजा सरकार, देखें PHOTOS

जानकारी के लिए आपको बता दे कि आज पूरा देश आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसा नजारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भी देखने को मिलता है. जब देशभर में तिरंगा छाया हुआ नजर आता है. इसी कड़ी में आज यह नजारा अलीजा सरकार के दरबार में देखने को मिला.

Indore News : रॉकेट लांचर के साथ चांद की सैर पर निकले अलीजा सरकार, देखें PHOTOS

गौरतलब है कि इन दिनों सावन मास के चलते पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित सभी मंदिरो में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सावन के महीने में निकलने वाली शिव भक्तों की कावड़ यात्रा के साथ-साथ आज मंदिरों में देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. इतना ही नहीं मंदिरों को तिरंगे के रंगों में सजाने के साथ ही भजनों के बीच देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं.

Indore News : रॉकेट लांचर के साथ चांद की सैर पर निकले अलीजा सरकार, देखें PHOTOS

इसी बीच आज इंदौर के प्रसिद्ध पंचकुईयां स्थित वीर बगीची में सावन सोमवार के बाद स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए बाबा के दरबार को चंद्रयान-3 की थीम पर विशेष श्रृंगार कर सजाया गया है. आप फोटो में देख सकते है कि अलीजा सरकार रॉकेट लांचर को अपने हाथों में लिए चांद पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही दूसरी ओर गर्भगृह के बाहर इंडिया गेट की प्रतिकृति के साथ ही बाल हनुमान की रंगोली भी भक्तों को खूब पसंद आ रही थी.