राजा मांधवानी के समर्थन में मोर्चा संभालेंगे अक्षय बम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 24, 2023

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस के प्रत्याशी राजा मांधवानी के समर्थन में इसी क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे अक्षय बम के द्वारा अब मोर्चा संभाला जाएगा। बम भी मंडवानी के लिए जनसंपर्क और प्रचार का कार्य करेंगे ।


जनता के हक़ की लड़ाई को लड़ना उनकी आवाज़ को बुलंद करना हीं हमारा मकसद हैं। आज उसी मकसद को उस समय और मजबूती मिली जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अक्षय कांति बम ने दशहरा के पावन पर्व पर मांधवानी के समर्थन में पूरे क्षेत्र में काम करने का ऐलान किया। यह ऐलान वरिष्ठ नेता सी पी शेखर जी के निवास पर दशहरा मिलन समारोह में किया गया।

इस मौके पर कार्यकारी युवक कांग्रेस अध्यक्ष तत्सम भट्ट ने भी कांग्रेस में एकता बनाने की इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सी पी शेखर, अशोक पाटनी, निर्मल कासलीवाल, दिलिप राजपाल, चंदू अग्रवाल, अरविंद जोशी , गोपाल दरयानी, महेंद्र रघुवंशी, बद्री शर्मा, विनय बाकलीवाल, किरन जिरैती, शकुन्तला बड़े आदी उपस्थित थे।

बैठक का दौर जारी

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी के द्वारा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए अलग-अलग समूह के साथ बैठक करने का दौर जारी है । हर दिन बहुत सारी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भी मांधवानी जा रहे हैं ।