विधानसभा 1 के वार्ड क्र.13 में पहुंची आभार यात्रा, जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचे आकाश विजयवर्गीय

इंदौर : प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देशानुसार उनके पुत्र एवं पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भाजपा को मिली प्रचंड जीत हेतु विधानसभा 1 के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करने यात्रा आज वार्ड क्रमांक 13 में जनता के बीच पहुंची।

पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 1 के वार्ड क्र.13 मे क्षेत्र के श्री हनुमान मंदिर मे श्री रामभक्त हनुमान जी के दर्शन कर की तत्पश्चात वार्ड पार्षद पराग कौशल व पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर रहवासियों से भेट कर विधानसभा मे व प्रदेश मे भाजपा की जीत हेतु सभी को बधाई प्रेषित कर उनका आभार व्यक्त किया।

यात्रा के दौरान विजयवर्गीय ने क्षेत्र मे होने जा रहे व हो चुके कई विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जिसके तहत 8.50 लाख ₹ की लागत से काँवेरी नगर की बैकलाईनो मे होने जा रहे सीमेंटीकरण का भूमिपूजन,स्कीम नंबर 51 मे 25 लाख ₹ की लागत से लगभग पूर्ण हो चुके संजीवनी क्लिनिक का अवलोकन,स्कीम नंबर 51 मे तैयार होने जा रहे योग केंद्र व ई-लाइब्रेरी सेंटर के तय स्थान का भी निरीक्षण किया एवं अहिल्या वन मे उद्यान मे पौधा रोपण भी किया।

विधानसभा 1 के वार्ड क्र.13 में पहुंची आभार यात्रा, जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचे आकाश विजयवर्गीय

यात्रा में वार्ड पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु, अधिकारी गण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी मौजूद थे।