वर्षों बाद निगम में सुनाई दिया ‘अपिलार्थी हाज़िर हो’, निगम परिषद की प्रथम अपील समिति की हुई बैठक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 30, 2022

इंदौर। अपील समिति अध्यक्ष एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम परिषद की प्रथम अपील समिति की समिति कक्ष में सुनवाई की गई। इस अवसर पर अपील समिति सदस्य प्रशांत बडवे, संध्या यादव, सोनाली धारकर, निगम अभिभाषक शंशांक श्रीवास्तव, हर्षित शर्मा, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव द्वारा प्रथम अपील समिति की बैठक के दौरान अपील प्रार्थी मीरादेवी पति स्व. हीरालाल व ज्योति पति राजकुमार मेघानी निवासी 3 सिंधी नगर की झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 65 के अंतर्गत भूखण्ड से संबंधित अपील की सुनवाई की गई। इसके साथ ही अपील प्रार्थी पुरूषोत्तम सोलंकी पिता स्व. रामनिवास सोलंकी 47/48 पुराना नया 70/71 अहिल्यापुरा की भी महापौर द्वारा अपील समिति में सुनवाई की गई।

Also Read : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान विषय पर आधारित लगेगी ‘डिजिटल प्रदर्शनी’

महापौर जी द्वारा अपील समिति में दोनो अपीलार्थी के प्रकरण की सुनवाई कर आगामी 17 जनवरी 2023 को अग्रिम कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये गये। विदित हो कि निगम नगर निगम इंदौर में बहुत वर्षो बाद निगम अपील समिति की सुनवाई की गई, वर्षो बाद अपील समिति में सुनवाई में अपीलार्थी को प्रकरण की सुनवाई के लिये हाजिर हो की आवाज सुनाई दी।