खजराना गणेश के दर्शन करने के बाद नए संभागायुक्त माल सिंह भयडि़या ने संभाली कुर्सी

Deepak Meena
Published:

इंदौर : इंदौर में संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण के पूर्व इंदौर में नवपदस्थ संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने खजराना गणेश मंदिर में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

संभागायुक्त ने पदभार ग्रहण कर कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और लंबित कार्यों की जानकारी ली। अपर आयुक्त जमुना भिड़े, संयुक्त आयुक्त संजय सराफ एवं जानकी यादव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर संभागायुक्त का कार्यालय में स्वागत किया।