ऑल इंडिया इंस्टिटयूट ऑफ लोकल सेल गवर्नमेंट के प्रशासनिक अधिकारियो ने देखा इंदौर का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 4, 2023

स्वच्छता में छटी बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में ऑल इंडिया इंस्टिटयुट ऑफ लोकल सेल गवर्नमेंट के तत्वाधान में नासिक, मालेगांव, वसई, विरार, भिंवडी कार्पोरेशन के 40 से अधिक सदस्सीय दल द्वारा आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया गया। इस पर इंदौर की सफाई तथा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में किए गए नवाचार को देखकर सभी प्रतिनिधि प्रभावित हुए।

इसके साथ ही ऑल इंडिया इंस्टिटयुट ऑफ लोकल सेल गवर्नमेंट के तत्वाधान में नासिक, मालेगांव, वसई, विरार, भिंवडी कार्पोरेशन के 40 से अधिक सदस्सीय दल द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव से सिटी बस ऑफिस में सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Also read- इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 155 में फ्लेट प्राप्त करने के लिए 7 दिवसीय आवास मेला आयोजन

इस अवसर पर महापौर भार्गव द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आने पर सभी का स्वागत करते हुए, इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट व विगत दिनो जारी किये गये ग्रीन बाण्ड के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि इंदौर शहर में पब्लिक पार्टिपिटेशन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रो में उपलब्धी प्राप्त की है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण देश में लगातार 6 बार स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाना है। शासन की विभिन्न योजनाओ व कार्यक्रमो के लिये इंदौर हमेशा से नये तरीके व प्रयोग को अपनाता है, इसमें शहर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियेा के साथ ही जागरूक जनता का विशेष सहयोग लगातार मिलता है।

ऑल इंडिया इंस्टिटयूट ऑफ लोकल सेल गवर्नमेंट के प्रशासनिक अधिकारियो ने देखा इंदौर का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

ऑल इंडिया इंस्टिटयुट ऑफ लोकल सेल गवर्नमेंट के तत्वाधान में नासिक, मालेगांव, वसई, विरार, भिंवडी कार्पोरेशन के डॉ. दिलीप मनकर,  दुर्गेश बामरे, दीपक जिंदल, प्रिति गाडे,  प्रणाली गोंगे, स्नेहल पुण्यार्थी, विनोद बोर, संदीप सोमानी, जाम्सु वॉल्वी,  नितेश चौधरी, रोहित शर्मा, मनोहर केडारे, जयप्रकाश पाटिल सहित 40 से अधिक सदस्सीय दल द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेेग्रिगेशन, स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया टेचिंग ग्राउण्ड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर, कबीटखेडी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 56 दुकान, स्वीपिंग मशीन कार्य का अवलोकन किया गया।