Indore में रिमूवल कार्रवाई के दौरान हादसा, पोकलेन पर गिरा पूरा स्ट्रक्चर, गंभीर रूप से ड्राइवर घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 24, 2022

इंदौर (Indore) : इंदौर शहर में नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा रिमूवल की लगातार कार्यवाई की जा रही है ऐसे में आज एक रिमूवल की कार्यवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि स्कीम नंबर 140 के पास अवैध निर्माण पर रिमूवल की कार्यवाई की जा रही है। इसी बीच पोकलेन पर भरभराकर गिरा पूरा स्ट्रक्चर। जिसके चलते पोकलेन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Must Read : बनारस की गलियों में रोमांस करते नजर आए Alia-Ranbir, फोटो वायरल

इतना ही नहीं उनके साथ एक निगमकर्मी भी घायल हुआ है। दोनों को उपचार के लिए इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के वक्त नगर निगम कि भवन अधिकारी गजल खन्ना मौजूद थी। लेकिन उसके बाद भी हादसा हो गया जिसके बाद अब लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस हादसे के होते ही एडिशनल कमिश्नर संदीप सोनी मौके जा पहुंचे।