इंदौर ज़िले में एक दिन में रिकॉर्ड 431 सीमांकन किये गए,किसानों के लिए समर्पित रहा आज राजस्व विभाग का दिन

bhawna_ghamasan
Published:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार आज इंदौर ज़िले की सभी तहसीलों में सीमांकन का विशेष अभियान चलाया गया। एक ही दिन में रिकॉर्ड 431 सीमांकन किये गये। इनमें से अनेक प्रकरण ऐसे हैं जो कई दिनों से लंबित थे। सीमांकन के लिए आज सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारी खेत खलिहानों में नज़र आए।

See the source image

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों के लंबित सभी प्रकरणों का तेज़ी से निराकरण करें। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया है कि आज इंदौर जिले की महू तहसील में 106, मल्हारगंज में 34, सांवेर में 62, हातोद में 45, खुडैल में 32, बिचौली हप्सी में 22, जूनी इंदौर में 11, देपालपुर में 62, कनाड़िया में 32 और राऊ तहसील में 25 सीमांकन किए गए।