75th Republic Day Live: गणतंत्र दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया ध्वजारोहण

Suruchi
Published:

75th Republic Day: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 75वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गयाहै। प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में आकर्षक परेड के साथ ही 12 विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां निकाली गई। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के पश्चात कैलाश विजयवर्गीय शासकीय माध्यमिक शाला मूसाखेड़ी में बच्चों के साथ भोजन करेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ध्वजारोहण 

75th Republic Day Live: गणतंत्र दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया ध्वजारोहण

कैलाश विजयवर्गीय के भाषण के दौरान नेहरू स्टेडियम में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। बता दें गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत करी। इसके अलावा अलग-अलग शासकीय विभागों ने केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई।