Indore News : पाकिस्तान में अत्याचारों से तंग होकर भारत आए 75 हिंदु

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 17, 2021

– पाकिस्तान में अत्याचारों से तंग होकर भारत आए
– प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार माना
– आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन

इंदौर (Indore News) : पाकिस्तान में रह रहे हिंदू, सिख एवं अन्य अल्पसंख्यकों के हालात किसी से छिपे नहीं है। पाकिस्तान में आए दिन हिंदुओं के मंदिर तोड़े जाते हैं, हिंदू बेटियां वहां सुरक्षित नहीं है और वहां पर जबरदस्त अत्याचार होते हैं। ऐसे में पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए 75 हिंदुओं को भारतीय नागरिकता दी गई।Indore News : पाकिस्तान में अत्याचारों से तंग होकर भारत आए 75 हिंदुइस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने सीएए लाकर पाकिस्तान में अत्याचार झेल रहे हिंदू और सिखों को नागरिकता देना आसान कर दिया है। “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत आज 75 नागरिकों को भय एवं आतंक की जिंदगी से मुक्ति मिल गई है और वे मां भारती की शरण में आ गए हैं।Indore News : पाकिस्तान में अत्याचारों से तंग होकर भारत आए 75 हिंदुगुरु अमरदास हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में जब पाकिस्तान में प्रताड़ना झेल रहे इन लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई तो कइयों की आंखें नम हो गई थी। इनका कहना था कि पाकिस्तान में हिंदुओं की जिंदगी नरक के समान हैं, ना अपना धर्म मानने की आजादी है, ना उत्सव मना सकते हैं और ना ही बहू बेटियां वहां पर सुरक्षित है।Indore News : पाकिस्तान में अत्याचारों से तंग होकर भारत आए 75 हिंदुभारतीय नागरिकता मिलने के बाद सभी ने नाच-गाकर उत्सव मनाया। यहां उपस्थित लोगों का कहना था कि आज उन्होंने दिवाली मना ली है। इस मौके पर जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, भाजपा संगठन से जुड़े वरिष्ठजन और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमल आहूजा और आभार प्रदर्शन विशाल गिदवानी ने किया।