जिला शिक्षा अधिकारी सहित 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय में मचा हड़कंप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 22, 2021

इंदौर : प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 5 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से कार्यालय में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ नरेंद्र जैन, रेणु पटवा, रश्मि माथुर और श्रीमती शुक्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उक्त कर्मचारी अलग-अलग विभागों में पदस्थ हैं इन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से अन्य कर्मचारियों में काफी भय व्याप्त है।


अभी तक कार्यालय में अन्य कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ना ही कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है। और ना ही अन्य उपाय किए गए हैं। यहां आलम यह है कि अन्य कर्मचारी अपने आप को बचाते हुए काम करते हैं।